श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 23 अगस्त 2019। शुक्रवार को जुम्मे की नमाज़ के बाद पुनदलसर कच्चे मार्ग के पास दुआओं के साथ मोहम्मद शाह दरगाह की नीवं रखी गयी। नीवं रखने में नेपाल से आये इमाम रिजवान अहमद ने फातिया पढें।
दरगाह कमेटी के रोशन अली छिपा, मनोज चोपदार, अकबर अली सलीम ने जानकारी देते हुए बताया कि बाहर से आये समाज के इमाम ने भाग लिया। जामा मस्जिद फजले हक असरफी तेलियान, मस्जिद इस्माईल नूरी, मस्जिद चुंनगरान मस्जिद मौलाना सोकत, मस्जिद दमामी अनिसुर रहमान मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।




[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="हिंदी में न्यूज़ सुने "]