श्रीडूंगरगढ़ में भाजपा 20 हजार से अधिक आगे।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 23 मई 2019। लोकसभा चुनावों में भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल पुरे जिले में 1 लाख 30 हजार वोटों की बढत प्राप्त कर चुके है वहीं श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र से ही 20 हजार से अधिक वोटों की बढत मिली है। नौवें राऊंड तक श्रीडूंगरगढ़ 73624 वोटों की गिनती हुई है एवं इनमें अर्जुनराम मेघवाल को 44927 और मदनलाल मेघवाल को 24361 वोट मिले है। यहां विधानसभा चुनावों में 75 हजार वोट लेने वाली माकपा को 1382 वोट ही मिल पाए है। श्रीडूंगरगढ़ के 941 लोगों ने नोटा का प्रयोग किया है।