श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 29 जुलाई 2019। कस्बे में ताशपत्ती पर जुआ खेलते 2 जनों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। एएसआई हेतराम ने गश्त के दौरान मुखबीर की सूचना पर घूमचक्कर पर सार्वजनिक रूप से ताश पत्ती पर जुआ खेल रहे दो जनों को गिरफ्तार कर लिया। एएसआई हेतराम ने बताया कि श्रीडूंगरगढ़ निवासी अनवर तेली व लिखमादेसर निवासी रामलाल जाट घूमचक्कर पर लूणकरणसर वाली बसें लगने वाली जगह पर बैठे ताश पर रुपयों का दांव लगा कर खेल रहे थे। दोनो जनों को गिरफ्तार कर ताश पत्ती एवं 2890 रुपए जब्त कर लिए गए है।
कस्बे के घुमचक्कर पर ही एक अन्य मामले में एस आई राजेन्द्र कुमार ने मुखबीर की सूचना पर पर्ची सट्टा करते हुए एक जने को गिरफ्तार किया है। गश्त के दौरान एसआई ने होटल मालजी के बाहर पर्ची सट्टे की खाईवाली करते हुए कालूबास निवासी मांगीलाल बावरी को गिरफ्तार किया है। आरोपी से सट्टे की पर्ची, पेन एवं 145 रुपए पकडे गए है।