श्रीडूंगरगढ़ में चोरों की दहशत, एक ही रात में 4 दुकान-मकान के ताले तोड़े.. .जाने पूरी खबर।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 14 अगस्त 2019। कस्बे के कालुबास में मंगलवार रात्रि 4 जगहों पर चोरों ने ताले तोड़ कर चोरी को अंजाम दिया है। एक ही रात में 4 जगहो पर चोरी होने के कारण पूरे मोहल्ले में रोष ओर पूरे कस्बे में सनसनी फैल गयी। सुबह सूचना होने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया। कालुबास के वार्ड 3 में रामचंद्र ज्याणी ओर कुम्भाराम सोनी के घर पर, रामजीवन व्यास ओर मालदास स्वामी के घरों के बाहर बनी छोटी दुकानों के ताले टूटे है। इन चारों घटनाओं में धन-माल का कितना नुकसान हुवा है इसका पुरी जानकारी तो पीड़ितों की रिपोर्ट के बाद ही मिल पाएगी।
एक सप्ताह में 7 जगहो पर चोरी
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। विदित रहे के कालुबास में वार्ड 3 में एक सप्ताह में 7 जगहो पर चोरी की घटनाएं हो चुकी है। मंगलवार रात को 4 जगहो पर हुई चोरी से पूर्व मोहल्ले में इसी सप्ताह के दौरान राजू माली, हनुमान दुसाद,  मांगीलाल पुरोहित के यहां चोरी हो चुकी है। इसके अलावा रिड़ी गांव के बिग्गाजी मंदिर व 2 घरों में भी चोरी हो चुकी है। क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियों ने चोरों के बुलंद हौंसलो को जाहिर कर दिया है और पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।