श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 8 सितम्बर 2019। श्रीडूंगरगढ़ महाविद्यालय में आज कम्यूटर शिक्षा में RSCIT का एग्जाम सेंटर पर 50 विद्यार्थियों को एग्जाम से वंचित रखा है। अभी विद्यार्थियों व कॉलेज प्रशासन के बीच हंगामे की स्तिथि चल रही है। मामला विद्यार्थी का आरोप है कि वे रिपोर्टिंग टाइम पर पहुंच गए। वंचित विद्यार्थी आस-पास के ग्रामीण इलाकों से है। विद्यार्थी के पास ओरिजनल आधार कार्ड नहीं होने के कारण व आधार की फ़ोटो कॉपी होने के कारण कॉलेज प्रशासन ने रोक लिया। विद्यार्थियों का आरोप है कि कॉलेज के प्रधानाचार्य ने सेंटर से मोहर लगवा कर आने को कहा व जब तक मोहर लगवा कर विद्यार्थी लौटे प्रशासन ने लेट होने की बात कह कर उन्हें एग्जाम से वंचित रख दिया। महाविद्यालय से करीब 50 विद्यार्थियों को बाहर निकाल कर एग्जाम प्रारम्भ करवा दिया। अब विद्यार्थियों ने एग्जाम दिलवाने की मांग की है व वे कॉलेज के बाहर डटे हुए है।
Leave a Reply