श्रीडूंगरगढ़ पुलिस की बड़ी कार्यवाही, ताश पत्तों पर जुआ खेलते 6 गिरफ्तार…..जाने पूरी खबर।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 9 अगस्त 2019। दो अलग-अलग मामलों में जुआ खेलते हुए श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते गुरुवार देर रात 6 जनों को गिरफ्तार किया।
सार्वजनिक स्थानों पर जुआ खेल रहे 6 जुआरियों को गिरफ्तार किया व जुआरियों के कब्जे से हजारों रुपए भी जप्त किए।
पप्पुराम सउनि मय महेन्द्र ,दिनेश गश्त पर रवाना हुए कस्बे के मुखबीर से ईतला मिली की तीन व्यक्ति झंवर बस स्टैण्ड के पास ताश के पत्तो पर जुआ खेल रहे है। जिस पर सउनि मय स्टाफ झंवर स्टैण्ड के पास पहुचा तो राजुराम पुत्र जैसाराम जाति नायक उम्र 30 साल निवासी सैरूणा, मांगीलाल पुत्र नानुराम जाति जाट निवासी दुलचासर, बनवारी पुत्र ओमप्रकाश जाति ब्राहम्मण उम्र 33 साल निवासी जैतासर को ताश के पत्तो पर जुआ खेलते हुए को गिरफ्तार किया गया व उनके कब्जे 14, 995 रूपये नगद व 52 पत्ते जब्त किये गये ।

वहीं दूसरी कार्यवाही में हेतराम सउनि तेजपाल, पुनित के साथ गश्त करने रवाना हुए। मुखबीर से इतला मिली की झंवर बस स्टैण्ड के पास तीन व्यक्ति ताश के पत्तो पर जुआ खेल रहे है जिस पर सउनि मय स्टाफ के झंवर स्टैण्ड के पास पहुचा तो तीन व्यक्ति पोकरनाथ पुत्र सुगननाथ जाति सिद्ध उम्र 29 साल निवासी बरजांगसर, राजेश गिरी पुत्र शंकरगिरी जाति गुसाई उम्र 33 वर्ष निवासी जैतासर, ओमप्रकाश पुत्र तारूराम जाति भार्गव उम्र 25 साल निवासी रीडी , को ताश पत्तो पर जुआ खेलते मिले जिनको गिरफ्तार किया गया व 12,850 रूपये व 52 पत्ते ताश बरामद किये गये।