श्रीडूंगरगढ़ पहुंची टिडिडयां, किसानों में हडकंप।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 16 सितम्बर 2019। पाकिस्तान से चल कर पश्चिमी सीमा से देश में प्रवेश करने वाली टिड्डियों का दल सोमवार को श्रीडूंगरगढ़ भी पहुंच गया है। श्रीडूंगरगढ़ के गांव जोधासर, लखासर व समंदसर की रोही में किसानों ने अचानक से हजारों की संख्या में आसमान में मंडराती टिडिडयों को देखा तो किसानों में हडकंप मच गया। हालांकी किसानों ने पीपे, कनस्तर, पटाके आदि चला कर टिड्डियों को अपने खेतों के उपर से निकालने का प्रयास भी किया लेकिन लखासर निवासी मालाराम मेघवाल, बजरंगसिंह, सवाईसिंह आदि के खेतों में तो टिडिडयों ने फसलों पर हमला कर दिया है। परेशान किसान अब मायुस है एवं टिड्डियों द्वारा खासा नुकसान पहुंचाया जा रहा है। सुचना मिलने पर तहसीलदार सुभाषचंद्र की अगुवाई में प्रशासनिक अमला भी मौके पर पहुंच गया। लेकिन रात होने के कारण टिड्डियां नजर नहीं आई। बरहआल मंगलवार सुबह टिडिडयों का यह दल किसी दिशा में उडेगा सभी किसानों को यही चिंता है। क्षेत्र में यह पहला दल पहुंचा है एवं इस कारण और अधिक दल आने के अंदेशे से ही किसानों की निंद उडी हुई है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। श्रीडूंगरगढ़ तहसील के गांव लखासर के आसमान में मंडराता टिड्डी दल।