श्रीडूंगरगढ़ कृष्णमय हुआ, राग-रंग की धूम मची….देखे कस्बे से ग्राउंड रिपोर्ट।





श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 23 अगस्त 2019। कृष्ण जन्मोत्सव में डूबे है आज कस्बे के सभी नागरिक। जगह जगह भव्य आयोजन हो रहे है। कस्बे के कृष्ण प्रेमी राधे राधे के जयकारों के साथ कृष्ण स्वागत के लिए नाच गान में डूबे है। महिलाएं कृष्ण पर न्यौछावर सज धज उनके स्वागत की तैयारियों में लगी है। घर घर में बच्चों ने कृष्ण का रूप धरा है। बालिकाएं राधा बन कर कान्हा को रिझाने में लगी है।

कालू बास के वार्ड 3 में वृन्दावन की झांकी सजा कर सोमानी परिवार ने जन्मोत्सव का भव्य प्रोग्राम आयोजित कर कृष्ण दीवानों को भावविभोर कर दिया। कार्यक्रम में कलाकार भवानी शर्मा एंड पार्टी ने भाव भरे भजनों की प्रस्तुतियां दी ओर व्रन्दावन से कलाकारों ने नृत्य प्रस्तुतियां दी।

हुुुआ बालिकाओं के हुआ सम्मान

सोमाणी परिवार द्वारा आयोजित  वार्ड 3 के आयोजन में सभी बालक कृष्ण व राधा का सम्मान किया गया। जिन बालिकाओं ने कान्हा के शॉपिंग मॉल व पंडाल सजाया उनका सम्मान मंच द्वारा किया गया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कान्हा के शॉपिंग मॉल सजाया सोमानी युवतियों ने।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। वृन्दावन झांकी सजा कर बाल गोपाल व राधा को पुरस्कार दिए गए।

दूसरी ओर हनुमान धोरा मंदिर पर कृष्ण जन्माष्टमी का शानदार उत्सव का आयोजन किया गया है। भव्य सजावट के साथ वंहा मटकी फोड़ कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। व कान्हा के जन्म पर छप्पन भोग का भोग लगाया जाएगा। यहां भी रात को 12 बजे तक भजनों का दौर चलता रहा।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। हनुमान धोरा पर आयोजित कृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम।

तेरापंथ भवन, लक्ष्मी नारायण मंदिर, ठाकुर जी मंदिर में भव्य आयोजन किया गया है। भक्तों की कतारें कृष्ण को झूले देकर पूण्य कमा रही है।