



श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 7 अगस्त 2019। क्षेत्र की शारदा सिद्ध ने अपने गांव बेनिसर सहित तहसील का नाम रोशन किया है। उनका पूरा परिवार ही नहीं पूरा बेनिसर गांव आज गौरान्वित है। शारदा सिद्ध को आज महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय के चतुर्थ दीक्षांत समारोह में बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन में विश्वविद्यालय टॉप करने के लिए स्वर्ण पदक दिया गया। शरदा के घर बधाई देने वालों का तांता लग गया है। तहसील के प्रबुद्ध जन उन्हें फोन द्वारा शुभकामनाएं दे रहे है। आज कार्यक्रम में कुलाधिपति राज्यपाल कल्याण सिंह किसी कारण वश नही आ सके तो उनके स्थान पर सभी छात्र- छात्राओं को डिग्री व पदक उच्च राज्य मंत्री भंवरसिंह भाटी ने प्रदान किये।
क्षेत्र का गौरव है शारदा सिद्ध।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बेनिसर से पहली महिला नेशनल खिलाड़ी शारदा पूरे क्षेत्र का गौरव है। खो खो, व तीरंदाजी में नेशनल खेल चुकी है। गंगानगर में मुक्केबाजी में स्टेट टूर्नामेंट में सिल्वर मेडल जीत कर मुक्केबाजी में क्षेत्र की लड़कियों के लिए आगे आने की प्रेरणा बनी। शारदा सिद्ध श्रीडूंगरगढ़ महाविद्यालय में 2010 में छात्रसंघ चुनाव में महासचिव पद पर विजय हुई व छात्र राजनीति में भी अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। आज वे विश्विद्यालय तक अपनी पहचान बनाने में कामयाब हुई। श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स अपने क्षेत्र की इस बेटी को कोटि कोटि बधाई के साथ उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है।
