श्रीडूंगरगढ में दुष्कर्म आरोपियों को फाँसी की मांग





श्रीडूंगरगढ टाइम्स 23 अगस्त 2019। बीकानेर में मानवता को शर्मसार करने वाली ह्रदय विदारक घटना का श्रीडूंगरगढ में युवाओं ने जमकर विरोध किया। बुधवार को बीकानेर में युवती से सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या की घटना से व्यथित युवाओं ने गाँधी पार्क से कैंडल मार्च निकाला व आरोपियों के लिए फाँसी की सजा देने की मांग की। यहां युवाओं ने जबरदस्त रोष प्रकट करते हुए पुलिस से शीघ्र कठोर कार्यवाही करने की मांग की। पदर्शन में विनोद गिरी गुसांई, श्याम सारस्वत, भवानी तावनियां, भरत सुथार, विक्रम सिंह शेखावत, नवरत्न राजपुरोहित, रजत आसोपा, मांगीलाल नाई, मदन सोनी, विनोद दर्जी, मनीष पंजाबी सहित बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लिया।