श्रीडूंगरगढ का राज्य स्तर चोर सफेद बोलेरो के साथ कालू में पकड़ा गया…..जाने पूरी खबर।





श्रीडूंगरगढ टाइम्स 8 अगस्त 2019। कालू थाने ने आज बड़ी कार्यवाही को अंजाम देते हुए श्रीडूंगरगढ के गुसाईंसर बड़ा के निवासी 35 वर्षीय राकेश कुमार उर्फ मांगीलाल को सहयोगियों के साथ गिरफ्तार किया। राकेश कुमार के साथ आमिर हसन निवासी खाजुवाला को पुलिस ने चोरी की बोलेरो के साथ गिरफ्तार किया। राकेश पर अन्य पुलिस थानो में 25 से अधिक प्रकरण दर्ज है। इनसे क्षेत्र की कई चोरियों के राज खुलने की उम्मीद पुलिस को है। कालू पुलिस ने जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में व लुनकरनसर पुलिस के साथ मिल कर नाके बंदी की व खाजूवाला से सफेद रंग की बोलेरो चोरी कर भाग रहे इन आरोपियों को गांव पाण्डुसर व मनाफसर इलाके में ग्रामीणों की मदद से पकड़ा।