श्रीडूंगरगढ टाइम्स 19 अगस्त 2019। आज दोपहर वीर तेजा मंदिर श्रीडूंगरगढ में नोखा के पूर्व प्रधान व बीकानेर के पूर्व उप जिला प्रमुख जेठाराम डूडी की 25 पुण्यतिथि पर बड़ी संख्या में किसानों व नेताओं ने श्रद्धाजंलि दी। श्रद्धाजंलि सभा में डूडी के चित्र पर पुष्प चढायें व दो मिनिट का मौन रखा गया। विधायक गिरधारी महिया ने नम आँखों से डूडी को श्रद्धाजंलि देते हुए कहा कि जेठाराम डूडी किसानों व मजदूरों के लिए मसीहा थे। डूडी निर्बलों, व्यापारियों तथा उद्धमियों को साथ लेकर चले व जीवन भर भारत माँ की सेवा की उनके जीवन से आज के नेताओं को प्ररेणा लेनी चाहिए। श्रद्धाजंलि सभा में चेयरमैन तुलछिराम गोदारा, पूर्व प्रधान भागुराम सहु, जिलापरिषद सदस्य हरिराम बाना, पूर्व जिला प्रमुख मेघाराम महिया, धर्माराम कूकना, पूनमचंद नेण, मोडाराम तरड़, सन्तोष गोदारा, मदन नेण, गोपाल तरड़, लक्ष्मण खिलेरी सहित किसानों ने भाग लिया।
Leave a Reply