





श्रीडूंगरगढ टाइम्स। 30 अप्रैल, 2019। कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति श्री डूंगरगढ़ के द्वारा पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों के परिवारों को आर्थिक सहायता हेतु एक केम्पेन चलाया गया था जिसमें श्री डूंगरगढ़ ब्लॉक के सभी विभागों के कर्मचारियों द्वारा आर्थिक सहयोग किया गया। संघर्ष समिति के संयोजक सुशील सेरडिया ने बताया कि श्री डूंगरगढ़ ब्लॉक के सभी विभागों के कर्मचारियों ने समिति के आहवान पर सहयोग किया है, कर्मचारियों से एकत्रित राशि एक लाख रुपये का डी डी निदेशक सैनिक कल्याण बोर्ड राजस्थान, जयपुर के नाम से आज 30 अप्रैल को उपखण्ड अधिकारी श्रीडूंगरगढ़ को सौंपा दिया। सेरडिया ने बताया कि संघर्ष समिति द्वारा 13 मार्च को जिला कलेक्टर के माध्यम से सात लाख एक हजार रुपये राशि “भारत के वीर” नई दिल्ली कोष में भेजी गई थी। इस प्रकार श्रीडूंगरगढ़ ब्लॉक के कर्मचारियों द्वारा कुल आठ लाख एक हजार रुपये का आर्थिक सहयोग शहीद सैनिकों के परिवारों को किया गया है ।प्रतिनिधि मंडल में बजरंगलाल सेवग, मोहनलाल ज्याणी, ओमप्रकाश बाना, नरेन्द्र कुमार, शंकरलाल, हरपाल जाखड़, गोपाल जाखड़, रवि पारीक सम्मिलित रहे।