


श्रीडूंगरगढ टाइम्स 9 सितंबर 2019। गांव बिग्गा रामसरा में शहीद कैप्टन चंद्र चौधरी की 17वें शहादत दिवस को त्योहार की तरह मनाया गया। श्रद्धाजंलि सभा के मुख्य अतिथि भूत पूर्व सांसद रामसिंह कस्वां ने कहा कि देश के लिए बलिदान देने वाले कभी नहीं मरते वे अमर हो जाते है। उन्होने कहा कि शहीद किसी देवता से कम नहीं होते है। उन्हें आज हम नमन करते है धोक लगाते है। इससे पूर्व सभी अतिथियों ने शहीद कैप्टन चंद्र चौधरी की प्रतिमा का नमन किया व माला पहनाई व पुष्प वर्षा की। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. देवेन्द्र चौधरी ने की व चौधरी ने कहा कि भारत माता के लिए अपना सर्वोच्च कर्तव्य निभाने वाले ये रण बांकुरे हमारी स्मृतियों में सदैव रहने चाहिए जिससे हम उनकी शहादत को याद कर देश के प्रति कुछ कर्तव्य निभा सके।
कार्यक्रम का आगाज रविवार रात एक शाम शहीदों के नाम से हुआ। कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह ने देशभक्ति रस में खुब गोते लगाए। कार्यक्रम में वे युवा जो देशहित में कुछ योगदान दे रहे है उन्हें सम्मानित किया गया। यहीं बीकानेर के सभी फौजियों का सम्मान भाजपा नेता तोलाराम जाखड़ व ग्रामवासियों द्वारा किया गया। सोमवार को सुबह सेना में जाने के इच्छुक युवाओं को प्रोत्साहन देने हेतु रन फॉर शहादत का आयोजन किया गया। जिसमें तहसील के युवाओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया जिसे पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा ने विह्सल बजा कर रवाना किया गोदारा ने शहीद की प्रतिमा को पूष्पाजंलि अर्पित की। रन फॉर शहादत के विजेता लोहा रतनगढ के मनीष कुमार सहित तीन विजेताओं को कृष्ण कुमार सारण ने सम्मानित किया। विधायक गिरधारी महिया ने भी जवानो को सेना में सेवा देकर क्षेत्र के गौरव को बढाने की बात कही। ग्रामवासियों ने विधायक से श्रीडूंगरगढ घूमचक्कर सर्किल को शहीद स्मारक बनाने की मांग की जिस पर महिया ने तुरन्त कार्यवाही का आश्वासन दिया। यहीं शहीदों की शहादत में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। पी.बी.एम की टीम ने 111 युनिट ब्लड एकत्र किया। तहसील के युवाओं ने दूर दूर से पहुंच कर रक्तदान किया। आयोजन गरीब सेवा संस्थान श्रीडूंगरगढ़, अमर शहीद कैप्टन चन्द्र चौधरी एकेडमी द्वारा किया गया।

