शस्त्र पूजन के साथ शुरू हुई शौर्य रैली, हर ओर उल्लास ओर उत्साह का माहौल।





श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 8 अक्टूबर 2019। विजयदशमी पर्व पर आज पूरे श्रीडूंगरगढ़ में उत्साह और उल्लास का माहौल है। दिन की शुरुआत जहां सोशल मीडिया पर दशहरे की शुभकामनाओ से हुई वही थोड़ा सा दिन चढ़ते ही बजरंग दल के कार्यकर्ता ओर दुर्गावाहिनी की स्वयंसेविकाए श्यामाप्रसाद मुखर्जी स्टेडियम के बाहर शस्त्रपूजन के लिए एकत्र होना शुरू हो गए। सुबह करीब 11 बजे शस्त्र पूजन के बाद शौर्य रैली की शुरुआत हुई है। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल भी सुरक्षा ओर शांति व्यवस्था के लिए तैनात रहा है। रैली में बड़ी संख्या में मोटरसाइकिल सवार, सर पर भगवा साफा पहने युवा जम कर जयकारे लगा रहे हैं