


श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 1 अगस्त 2019। लखासर निवासी 51 वर्षीय मोहनराम पुत्र प्रभुराम जाट ने अपने ही गांव के दलीप पुत्र पन्नाराम नाई के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। मोहनराम ने पुलिस को बताया कि लखासर से समन्दसर रोड पर उसकी सीमेंट, पट्टी की दुकान है। गत मंगलवार वह शाम की दुकान से लौट रहा था कि रास्ते मे दलीप ने रोक लिया। दलीप ने शराब पीने के लिए रुपये मांगे तथा वह पहले से नशे में था। मोहनराम ने कहा कि पैसे देने से मना करने पर उसने लाठी से मारपीट की जिससे बाएं पैर में चोट आई है। शोर होने गांव के बीरबल ने आकर उसे छुड़ाया। पुलिस ने 327, 323, 341 में मामला दर्ज कर जांच प्रारम्भ की।