तीन दिन धर्ममय रहेगी नगरी, शताब्दी समारोह मूंधड़ा मन्दिर का शुक्रवार को प्रारम्भ। आयोजन में आप भी भाग लें।





श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 10 अक्टूबर 2019। कस्बे के आडसर बास में सत्यनारायण मंदिर के 100 वर्ष पूर्ण होने पर भव्य शताब्दी समारोह का आयोजन किया जा रहा है। शुक्रवार प्रातः काल से ही सत्यनारायण मंदिर का तीन दिवसीय शताब्दी समारोह प्रारम्भ हो जाएगा। आयोजन समिति सहित मन्दिर के भक्तगण तैयारियों को अंतिम रूप दे रहे है। आयोजन को सफल बनाने के लिए मन्दिर से जुड़ा प्रत्येक भक्त अपनी सेवाएं दे रहा है। विभिन्न भक्ति के आयोजनों में कस्बे सहित आस पास के गांवों से भी सैंकड़ों भक्त भाग लेंगे। समिति के हरिप्रसाद मूंधडा ने बताया कि समारोह में शुक्रवार सुबह 5.30 से 6.30 बजे तक प्रार्थना, सुबह 7 बजे से शोभायात्रा, 11 बजे शिव अभिषेक, दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक गीता पाठ व रात्रि 8 बजे से 10 बजे तक भजन सत्संग आयोजित होगें। इसी प्रकार शनिवार को सुबह प्रार्थना, सुदंरकांड व दोपहर में भजन-कीर्तन का आयोजन होगा। समारोह के अंतिम दिन रविवार को सुबह प्रार्थना, भजन, सत्यनारायण कथा और भक्तों के लिए महाप्रसाद का आयोजन किया जाएगा। भगवान सत्यनारायण का भव्य श्रृंगार किया जाएगा। मंदिर प्रांगण को भी भव्यता के साथ सजाया गया है।

देश भर में कई जगहों पर एवं विदेशों में भी प्रवासी नागरिक के रूप में रह रहे मंदिर निर्माता चंदनमल मूंधडा परिवार की भी आठ से अधिक पीढियों के लोग इस आयोजन में भाग लेने के लिए अपनी मातृभूमि पहुंचें है।