विशाल हृदय रोग जांच शिविर का आयोजन ….. जाने कहाँ?





श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 14 सितंबर 2019। नागरिक विकास परिषद भवन में 22 सितंबर रविवार को कस्बे में हृदय रोग व निदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में फोर्टिज अस्पताल के ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ बी. एल. स्वामी अपनी सेवाएं देंगे। आज परिषद भवन में आज परिषद की बैठक संस्था अध्यक्ष श्रवण कुमार गुरनानी की अध्यक्षता में परिषद के भवन में बुलाई गई। मंत्री विजयराज सेवग ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर में डॉक्टर्स की टीम होगी व ईसीजी, शुगर, ब्लड प्रेशर, लिपिड प्रोफ़ाइल, थाइराइड आदि जांचे निःशुल्क की जाएगी। सेवग ने कहा कि रोगी को आवश्यक दवाएं भी निःशुल्क उपलब्ध करवाई जाएगी।

शिविर संचालन ओर व्यवस्थाओं के लिए निर्मल पुगलिया, एडवोकेट रणवीरसिंह खींची को शिविर प्रभारी नियुक्त किया गया है। शिविर में आर्थिक सहयोग भैरुंदान पुगलिया चेरिटेबल ट्रस्ट के रहेगा।