श्रीडूंगरगढ़ विवाहिता घर से लापता….जाने पूरी खबर।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 27 जुलाई 2019। कस्बे के कालूबास वार्ड नम्बर एक में एक घर से विवाहिता गायब हो गयी। 23 वर्षीय रुघाराम मेघवाल ने थाना हाजिर होकर पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। रुघाराम ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार सुबह सवा दस बजे मैं ओर मेरे पिता काम पर निकल गए। तब पत्नी बाला घर पर अकेली थी। शाम को जब काम से लौटे तो वह घर मे नही थी उसे इधर उधर ढूंढा पर कहीं नही मिली। रुघाराम ने कहा कि वह कल से ही उसका फोन लगाने का प्रयास कर रहा है परन्तु फोन बंद आ रहा है। उसने पुलिस को बताया कि मेरे पड़ोसी सरदारा राम पर हमे शक है कि वह बाला को बहला फुसलाकर कहीं ले गया । पुलिस ने युवती की तलाशी के प्रयास प्रारम्भ कर दिए है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। घर से लापता विवाहिता।