दशहरे की विजय रैली को भव्य बनाने की तैयारियां प्रारम्भ।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 27 सितंबर 2019। कस्बे में दशहरे का त्योहार धूमधाम से मनाने के लिए कस्बे के युवा तैयारियों में जुट गए है। दशहरे पर बजरंग दल द्वारा विजय रैली निकाली जाएगी जिसे लेकर युवाओं में खासा उत्साह है। रैली श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम से शस्त्र पूजन कर प्रारम्भ होगी व गांधी पार्क से घूमच्चकर, सिंधी कॉलोनी होते हुए तहसील रोड पर स्थित नोहरे तक पहुंचेगी। विजय रैली को लेकर बजरंग दल श्रीडूंगरगढ़ द्वारा बैठक सम्पन्न की गई। बैठक में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और विजयदशमी की रैली को भव्य बनाने की रूपरेखा तैयार की गई।

बैठक में बजरंग दल सयोंजक दशरत सिंह ने बताया कि विजयादशमी रैली आयोजन के लिए संगठन के कार्यकर्ताओं को जिम्मेवारियाँ सौंपी जाएगी। बैठक में सन्तोष बोहरा, कैलाश पालीवाल, भेरुंदान सोनी, दीपक हिन्दू, पवन बारूपाल, मांगीलाल, श्याम सुथार, घनश्याम, भरत आदि कार्यकर्ताओं ने भी विचार रखें व आयोजन को सफल बनाने हेतु चर्चा की गई।