



श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 2 सितम्बर 2019। आज शहर में सभी नागरिकों ने उत्साह व उमंग के साथ गणेश चतुर्थी मनाई। बिग्गा बास स्थित गणेश मंदिर में गणेश कथा का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने अपने घरों के लिए सन्मति और सम्पत्ति का वर मांगा।
आज घर घर गुड़िया लड्डू बनाये गए व बाजार में भी लड्डू ही बिकते नजर आए। माताओं ने बच्चों के तिलक लगा कर लड्डू खिलाएं। टाइम्स आपके लिए लाया है पूरे शहर के गणेश उत्सव के दृश्य।





