लावारिस छोड़ कर भागे बाइक, 5 दिन से पड़ी है….. पढ़े पूरी खबर।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 6 अगस्त 2019। तोलियासर से कुंतासर मार्ग पर बहादुर नाथ सिद्ध के खेत की सीमा में एक लावारिस बाइक पड़ी है। ये बाइक पिछले 5 दिन से वहां पड़ी है। खेत मालिक ने अंदेशा जताया कि बाइक चोरी की हो सकती है और कोई पकड़े जाने के डर से यहाँ पटक कर चले गए। आते जाते लोगो ने भी अनहोनी की आशंका से बाइक को छुआ तक नही है। बाइक के नम्बर भी साफ साफ नजर आ रहे है व ग्रामीणों की अपील है कि जिस किसी की बाइक है वो खेत पर जाकर बाइक ला सकता है।