


श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 11 सितंबर 2019। क्षेत्र के विधायक कॉमरेड गिरधारी महिया ने विद्युत विभाग में चल रही लालफीताशाही का विरोध करते हुए कहा कि विभाग के अधिकारी जनता की बात नहीं सुनते है। महिया ने कहा की क्षेत्र कि जनता के हितों का हनन विभाग खुलेआम कर रहा। उन्होंने आज शहरी क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्र में बिजली की समस्याओं के निराकरण के लिए ग्रामीणों को साथ लेकर जोधपुर विद्युत विभाग के प्रबंध निदेशक से मिले व अधिकारियों को आड़े हाथों लिया। महिया ने कहा क्षेत्र की विद्युत समस्याओ निस्तारण किया जाए। महिया ने विभाग के प्रबंधक से कहा कि श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के किसानों व आमजनता को समय पर बिजली नहीं दी जा रही है। विभाग के अफसर सहित लापरवाह अधिकारी फाल्ट का कहकर जनता को गुमराह कर देते है। अफसरों के रैवये के कारण किसानों की फसलें चौपट हो रही है। गलियों में, मोहल्लों में व खेतो में विद्युत के ढीले तार हादसों को न्योता दे रहे है, लोहे के पोल में विद्युत प्रवाह हो रहा है आमजन के बार बार शिकायत करने पर भी जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा कोई कार्यवाही नही की जाती है। महिया ने कहा कि विभाग कार्य करने वाले अधिकारी यहां भेंजे। विधायक ने ग्रामीण क्षेत्र में लोड अत्यधिक वाले स्थानों को चिह्नित कर वहां नए जीएसएस के प्रस्ताव बनाये। जिन जीएसएस में पॉवर के ट्रांसफार्मर की आवश्यकता है वहाँ पॉवर के ट्रांसफार्मर लगवाने व बिजली ट्रैपिंग की समस्या बार बार न हो इसके लिए पुरानी लाइनों को बदलकर नई लाइन लगवाने के साथ साथ किसानों के हिस्से की पूरी लाइट देने की भी मांग की। प्रबंध निदेशक ने क्षेत्र की कई समस्याओं को निस्तारण के लिए मौके पर ही आदेश दिए व शीघ्र कार्यवाही का आश्वासन दिया।
श्रीडूंगरगढ की विश्वसनीय व प्रमाणित खबरों के लिए जुड़े श्रीडूंगरगढ टाइम्स से।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स की खबरें अपने मोबाईल में सीधे प्राप्त करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
हमारे वाटसएप ग्रुप से जुड़ने के लिए हमे वाटसएप करें- 94149-17401
और हमारें फेसबुक पेज को लाइक करें- https://www.facebook.com/sridungargarhtimesnews/