श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 6 अगस्त 2019। आडसर गांव में 15 वर्षीय बालक अमित स्वामी रविवार से गायब है। अमित रविवार को 11 बजे आडसर से श्रीडूंगरगढ़ आने के लिए बैठा परन्तु बालक ना तो घर वापस पहुंचा ना ही श्रीडूंगरगढ़ जिनके यंहा आना था वहां पहुंचा। अमित मूलतः छापर निवासी था व आडसर अपने ननिहाल आया हुआ था। अमित के परिजन उसे रात दिन ढूंढ रहे है। उसकी माता का हाल रो-रो कर बेहाल है। ननिहाल पक्ष का पूरा परिवार हैरान है कि अमित कहां गया, आंखों में आंसुओं के साथ वे अपने दोहिते को ढूंढ रहे है।