श्रीडूंगरगढ टाइम्स 9 सितंबर 2019। धर्मनगरी श्रीडूंगरगढ में आज जलझूलनी ग्यारस पर महिलाओं ने दान पुण्य कर ग्यारस मनायी। महिलाओं ने गौशाला में गायों को चारा व गुड़ खिलायें। ठाकुर जी मंदिर में भी कथा व भजन आयोजन किया गया। आड़सर बास में होली धोरा के पास मित्र मंडल द्वारा आयोजित गणेश उत्सव में आड़सर बास भजन मंडली व अन्य महिलाओं ने लडडु गोपाल सजाये व गोपाल के भावभरे भजन गाये।

टी.एम. प्लाजा के व्यापारियों द्वारा आयोजित गणेश उत्सव में भजन संध्या में स्थानीय कलाकारों ने भजनो की प्रस्तुति दी। रविवार शाम से रोजाना यहां भजन संध्या का कार्यक्रम विघ्नविनाशक के दरबार में आयोजित किया जाएगा। भजन गायिका सारिका राठी ने मनमोहक भजनों की प्रस्तुतियाँ दी।




[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="हिंदी में न्यूज़ सुने "]