रेलवे का तोहफा क्षेत्रवासियों को, श्रीडूंगरगढ़ से सीधे अजमेर, भीलवाड़ा, उदयपुर जा सकेंगे यात्री।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 20 सितंबर 2019। भीलवाड़ा, अजमेर व उदयपुर रहने वाले प्रवासी नागरिकों के लिए बड़ी खुशखबरी रेलवे ने दी है। उदयपुर घूमने की चाहत वाले हो, या कपड़ो की नगरी भीलवाड़ा रहने वाले नागरिक, या अजमेर बोर्ड में कोई काम हो, नागरिक अब सीधे सुविधाजनक रेल में सफर कर पहुंच सकेंगे। श्रीडूंगरगढ़ से सीधे अजमेर या उदयपुर साधन ही नही होने से बीकानेर जा कर बसों से सफर करना पड़ता है। श्रीडूंगरगढ़ से उदयपुर चलने वाली ये ट्रेन इस राह की मुश्किलें आसन कर देगी। स्टेशन अधीक्षक राजेन्द्र सोनी ने टाइम्स को बताया कि श्रीडूंगरगढ़ से अब साप्ताहिक ट्रेन उदयपुर के लिए प्रारम्भ हो रही है। रेलवे प्रशासन ने दशहरा एवं दिवाली के अवसर पर अतिरिक्त यात्री भार को देखते हुए बीकानेर से उदयपुर और उदयपुर से बीकानेर साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा शुरू की है। यह रेल प्राथमिक तौर पर2 अक्टूबर से 25 दिसम्बर तक चलेगी। इसके बाद रुझान देखते हुए अग्रिम फैसला लिया जाएगा। जानकारी के अनुसार गाडी संख्या 09677, उदयपुर से बीकानेर स्पेशल प्रत्येक बुधवार सायं 18.45 बजे रवाना होकर राणा प्रताप नगर, मालवी, चंदेरिया, भीलवाड़ा, विजयनर, नसीराबाद, अजमेर, किशनगढ़, फुलेरा, रिंगस, सीकर, चूरू, रतनगढ़, राजलदेसर, श्रीडूंगरगढ़, नापासर होते हुए गुरुवार सुबह 9.25 बजे बीकानेर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09678, बीकानेर से उदयपुर साप्ताहिक स्पेशन रेलसेवा बीकानेर से 3 अक्टूबर से 26 दिसम्बर तक प्रत्येक गुरुवार को दोपहर 1.25 बजे रवाना होकर शुक्रवार 3.55 बजे उदयपुर पहुंचेगी।