श्रीडूंगरगढ टाइम्स 3 सितंबर 2019। आज श्रीडूंगरगढ में जिला कलेक्टर कुमार गौतम आये और अचानक राजकीय चिकित्सालय श्रीडूंगरगढ पहुंचे व व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कलेक्टर ने वहां भर्ती रोगियों से मिले व चर्चा की तभी वहां एक जोगी जाति की महिला ने उनसे शिकायत की अस्पताल की संविदा कर्मचारी ने उससे 900 रूपये की राशि ली है। कलेक्टर ने सभी कर्मचारियों को बुला कर संविदा महिला सफाई कर्मचारी की पहचान करवाई व तुरन्त 900 रूपये की राशि वापस करवाई और सबके सामने माफी मगंवाई। पार्षद तोलाराम मारू ने कहा हमें ऐसे कलेक्टर पर गर्व है जिन्होनें तुरन्त रिश्वत की राशि वापस करवाई। जिला कलेक्टर ने उस संविदा सफाई कर्मचारी को झाड़ते हुए उस पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को कार्यवाही के निर्देश दिये। जोगी महिला ने कलेक्टर को दुआ देते हुए कहा कि हम गरीब कहाँ से पैसे लाएं साहब पैसे हो ता सरकारी में क्यों आये। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को इस तरह के कामकाज पर कठोर कार्यवाही करने करने के निर्देश दिये।