


श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 9 अक्टूबर 2019। आज आश्विन शुक्ल पक्ष की एकदशी तिथि और बुधवार का दिन है। आज पापांकुशा एकादशी है। आश्विन शुक्ल पक्ष की ये एकादशी सबका कल्याण करने वाली बतायी गयी है । आज के दिन भगवान विष्णु की पूजा का विधान है । कहते हैं आज के दिन भगवान विष्णु की पूजा और व्रत करने से जीवन में वैभव की प्राप्ति होती है । साथ ही मनचाही इच्छाओं की पूर्ति होती है, घर में पैसों की बढ़ोतरी होती है, वैवाहिक जीवन सुखद बनता है, सभी कामों में सफलता मिलती है, बच्चों की तरक्की सुनिश्चित होती है और बिजनेस में वृद्धि होती है ।
मेष राशि – आज आपका दिन अच्छा रहेगा । इस राशि के जो लोग पयर्टन के क्षेत्र से जुड़े हैं, उन्हें आर्थिक लाभ मिल सकता है । दूसरों की भावनाओं का सम्मान करेंगे । मित्रों की सलाह महत्वपूर्ण रहेगी । परिवार में हंसी-ख़ुशी का माहौल बना रहेगा । प्रेम के मामलों में गंभीरता और गोपनीयता रखें । व्यापार में अच्छा लाभ होने से मन प्रसन्न रहेगा । मंदिर में भगवान के सामने घी का दीपक जलाएं, सबके साथ संबंध बेहतर होंगे ।
वृष राशि – आज आपका दिन फेवरेबल रहेगा । इस राशि के व्यापारी वर्ग को अचानक धन लाभ होगा । घर में खुशियों का आगमन होगा । आपकी व्यावहारिक प्रवृति को देखकर लोग आपकी प्रशंसा करेंगे । भाईयों के साथ पिकनिक पर जाने का प्लान बन सकता है । बड़ों के प्रति आपका व्यवहार अच्छा बना रहेगा । सांसारिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी । जरूरतमंद को वस्त्र भेंट करें, पारिवारिक रिश्ते मजबूत होंगे ।
मिथुन राशि – आज आपका दिन अच्छा रहेगा । लोग आपसे काफी प्रभावित होंगे, जिससे मन प्रसन्न हो जायेगा । धन लाभ के नये रास्ते नजर आयेंगे । आज किसी ऐसे व्यक्ति से मुलाकात होगी, जो आपको बिजनेस में काफी फायदा करा सकता है । मनोबल और कार्यक्षमता में वृद्धि होगी । दैनिक कार्य सरलता से संपन्न होंगे । आज मंदिर में कुछ समय बिताएं, आपके सभी काम बनेंगे ।
कर्क राशि – आज आपका दिन ठीक-ठाक रहेगा । आसपास काम करने वाले किसी व्यक्ति को आपके बारे में कोई गलतफहमी हो सकती है । पैसों के मामलों में जल्दबाजी में फैसला ना लें । किसी काम में थोड़ी ज्यादा मेहनत हो सकती है । दूसरों पर अपना विचार थोपने से बचें । कारोबार में पार्टनर की राय से फायदा हो सकता है । गाय को रोटी खिलाएं, आपकी सभी परेशानियाँ दूर होगी ।
सिंह राशि – आज आपका दिन मिला-जुला रहेगा । किसी ऐसे व्यक्ति से मुलाकात हो सकती है, जिससे मिलकर मन प्रसन्न हो जायेगा । बिजनेस में लाभ का योग बन रहा है । आज काम के मामले में कोई बड़ी चुनौती भी आपके सामने आ सकती है । नौकरीपेशा लोगों का दिन आज भागदौड़ में बीतेगा। आज पारिवारिक परेशानी से निपटने में समय निकलेगा । शाम को थोड़ी सुस्ती और थकान महसूस हो सकती है । आज ब्राहमण को कुछ दान करें, आपके साथ सब अच्छा होगा ।
कन्या राशि – आज आपका दिन शानदार रहेगा । आपकी क्रिएटिविटी से लोग प्रभावित होंगे । लोगों में पहले से ज्यादा आपका मान-सम्मान बढ़ेगा । ऑफिस में सहकर्मियों के साथ अंडरस्टेन्डिंग बढ़ेगी । धन लाभ के आसार बन रहे हैं । इस राशि के विवाहितों के लिए आज का दिन खुशियों से भरा रहेगा । नए कामकाज की योजना बनायेंगे । किसी पुराने मित्र से मुलाकात होने पर मन हर्षित रहेगा । आज जरुरतमंद को वस्त्र दान करें, आपके सभी काम बनेंगे।
तुला राशि – आज आपका दिन सामान्य रहेगा । प्रियजनों के साथ किसी बात को लेकर मन-मुटाव हो सकता है । सबको साथ लेकर चलने की कोशिश करेंगे । किसी दोस्त के साथ पार्टी में जा सकते हैं । आपको ज्यादा संवेदनशील होने से बचना चाहिए । साथ काम करने वाले किसी व्यक्ति के व्यवहार पर अफसोस हो सकता है । आज माता-पिता के पैर छूकर आशीर्वाद लें, जीवनसाथी के साथ आपके संबंध बेहतर होंगे ।
वृश्चिक राशि – आज आपका दिन अच्छा रहेगा । आप बड़ी से बड़ी समस्या का हल आसानी से निकाल लेंगे । आपका स्वास्थ्य भी बेहतर बना रहेगा । कानूनी मसलों को हल करने के लिए आज का दिन बहुत अच्छा है । दाम्पत्य जीवन बेहतर रहेगा । आपका मन प्रसन्न रहेगा । चिड़ियों को रोटी का चूरमा खिलाएं, आपकी सभी समस्याओं का हल निकलेगा ।
धनु राशि – आज आपका दिन खुशियों से भरा रहेगा । इस राशि के छोटे बच्चों को पिता से कोई गिफ्ट मिलेगा । घर वालों के साथ कहीं घूमने जायेंगे । शाम को दोस्तों के साथ पार्टी में जा सकते हैं । वहां जाकर खूब एन्जॉय करेंगे । दाम्पत्य जीवन में मधुरता बढ़ेगी । बच्चों के साथ बाहर कुछ अच्छा खाने जा सकते हैं । आज सुबह धरती माँ को छूकर प्रणाम करें, आपका दिन शुभ रहेगा ।
मकर राशि – आज पारिवारिक रिश्तों में सामंजस्य बना रहेगा । मनोरंजन में पैसे खर्च हो सकते हैं । शाम को बच्चों के साथ अच्छा टाइम बीतेगा । ऑफिस के किसी काम में जल्दबाजी करने से बचें, गलती होने की संभावना बढ़ सकती है । दोस्तों से आपको मदद मिल सकती है । धैर्य से काम करना बेहतररहेगा । आज मंदिर में मिठाई दान करें, तरक्की के नये रास्ते खुलेंगे ।
कुंभ राशि – आज कामकाज में आपका पूरा मन लगेगा । अगर किसी जरूरी काम को पूरा करने की सोच रहे हैं, तो उसे आज समय से पहले ही पूरा कर लेंगे । इस राशि के लवमेट के लिए रिश्तों में मिठास भरने का दिन है । इस राशि के स्टूडेंट्स पढ़ाई पर ध्यान दें । पार्टनर को चॉकलेट गिफ्ट करने से खुशी मिलेगी । कई लोग आपके लिए मददगार साबित होंगे । आज गायत्री मंत्र का जाप करें, काम पूरा होने से आपका मन प्रसन्न रहेगा ।
मीन राशि – आज आपका दिन बेहतरीन रहेगा । लोग आपसे सहानुभूति रखेंगे । कार्यक्षेत्र में आपको कोई नया प्रोजेक्ट मिल सकता है । सामाजिक कार्यक्रमों में भाग ले सकते हैं । आप बिजनेस के लिये नये लोगों से मिलने और बात करने में सफल हो सकते हैं । परिवार वालों के साथ शॉपिंग करने जा सकते हैं । किसी दोस्त की बर्थडे पार्टी में जाने से कई पुराने दोस्तों से मुलाकात हो सकती है । आज गणेश जी को दूर्वा चढ़ाएं, आपको अपने कार्यों में उचित फल जरूर मिलेंगे ।