



श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 28 अगस्त 2019। कस्बे से बाबा रामदेव के पैदल धोक लगाने के लिए जातरुओं के संघ नाचते गाते रामदेवरा के लिए रवाना हो रहे हैं। मंगलवार व बुधवार को कस्बे से द्वारकाधीश पैदल यात्री संघ, सुखी संघ, रामा संघ, डोर टू डोर पैदल यात्री संघ, बाबा रामदेव सेवा समिति, वाल्मीकि संघ, मित्र मंडल संघ आदि धूमधाम से भव्य जुलूसों के माध्यम से रामदेवरा के लिए रवाना हुए हैं। इन जुलूसों के रवाना होने के दौरान कस्बेवासियों ने जातरुओं को कई जगहों पर पुष्प वर्षा की ओर रामसापीर के जयकारे लगा कर रवाना किया।