श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 5 अगस्त 2019। पुरे देश में पिछले कई दिनों से बने रोमांच का माहौल सोमवार सुबह खुशियों और जश्न के माहौल में बदल गया। रविवार आधी रात को पुरे कश्मीर में धारा 144 लगाने के बाद सोमवार सुबह जब कश्मीर में इंटरनेट के बाद मोबाईल सेवा, टेलीफोन सेवा भी बंद करने के आदेश मीडिया के माध्यम से लोगों के पास पहुंचे तभी से लोग अतिउत्साहीत होकर डीडी राज्यसभा की कार्यवाही लाईव देखने टीवी के आगे चिपक गए। हर किसी को उम्मीद थी के केन्द्र सरकार देश की संप्रभुता के लिए कोई बड़ा कदम उठाने वाली है। राज्य सभा में गुलाम नबी आजाद द्वारा कश्मीर की वर्तमान स्थिती पर विरोध जताते हुए जवाब देने की मांग तो सरकार द्वारा राज्य सभा की समस्त कार्यवाही स्थगीत कर केवल कश्मीर पर चर्चा का प्रस्ताव दिया गया। केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जैसे ही संविधान की धारा 370 में बदलाव के लिए संकल्प पत्र पेश किया वैसे ही पुरे देश में खुशी की लहर दौड गई। लोगों में आत्मविश्वास इस कदर दिखा कि उन्होने इस पर बहस को सुना ही नहीं और सिधे ही एक दुसरे को बधाई देने, पटाके छोड़ने शुरू कर दिए। हालांकी राज्य सभा में कांग्रेस सहित विपक्षी पार्टियों ने इसका विरोध भी जम कर किया है लेकिन सरकार के प्रस्ताव को राष्ट्रपति ने मंजूरी दे दी है एवं कश्मीर में धारा 370 और 35A समाप्त हो गई है। सरकार के नए प्रस्ताव के तहत अब जम्मू कश्मीर एवं लद्दाख दो अलग अलग केन्द्र शाषित राज्य होगें। अब कश्मीर में देश में कहीं के भी निवासी जमीन ले सकेगें एवं जम्मू कश्मीर का झंडा भी तिंरगा ही रहेगा। इसी प्रकार जम्मू कश्मीर के किसी भी निर्णय के लिए भारतीय संसद ही सुप्रिम रहेगी और भारतीय संविधान ही जम्मू कश्मीर का संविधान रहेगा।
पटाको, जयकारों एवं खुशियों के संदेशों से गूंजा श्रीडूंगरगढ़।
जम्मू कश्मीर में 370 एवं 35A हटाने की खुशी श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में भी जम कर देखी गई। कस्बे के मुख्य बाजार में लोगों ने आपस में मिठाईयां बांटी एवं एक दुसरे को बधाईयां दी। युवाओं की अलग अलग टोलियां अपने अपने क्षेत्रों में पटाके छोड़ती नजर आई। लोगों ने सोशल मीडिया पर भी जम कर खुशी मनाई एवं हजारों की संख्या में संदेशों का आदान प्रदान किया। युवाओं ने डीजे पर रैली भी निकाल दी एवं डीजे पर देशभक्ति गानों पर जम कर नाचे।

