श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 12 अगस्त 2019। पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष व भाजपा नेता जीवराज नाई की पुण्यतिथि पर लॉयन्स क्लब द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर प्रारम्भ हुआ है। शिविर प्रारंभ से पूर्व श्रद्धांजलि सभा का में ताराचंद सारस्वत, महावीर माली, शोभाचंद आसोपा, श्रवण कुमार सिंधी सहित बड़ी संख्या में लोगों ने नम आंखों से श्रद्धांजलि दी।
बड़ी संख्या में युवा रक्तदान के लिए पंजीकरण करवा रहे है। कस्बे सहित आस पास के गांवों से लोग शिविर में भाग लेने पहुंच रहे है। शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित है।
