म्हारो हेलो सुणोजी रामा पीर सा….. दशम को भक्ति में डूबा पूरा क्षेत्र।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव मोमासर में शनिवार रात्रि जागरण में मंदिर प्रांगण की भव्य सजावट की गई।




श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 8 सितंबर 2019।  आज रामदेवजी की दशम को पूरे तहसील क्षेत्र पर बाबा की भक्ति का गाढ़ा रंग चढ़ा नजर आ रहा है। घर घर में बाबा को धोक लगाई व श्रद्धालुओं ने मंदिर में दर्शन किये। तहसील केे सभी रामदेव मंदिरों में भक्तों का तांता लगा रहा । सुबह से ही मेलों में रौनक रही व दिन भर बड़ी दशम को बाबा के दरबार में श्रद्धालु धोक लगाते रहे। कस्बे के बिग्गा बास स्तिथ रामदेव मंदिर में प्रातः आरती दर्शन से भक्तों की हाजरी प्रारम्भ हो गयी।

मोमासर गांव में मंदिर को रंग बिरंगी रोशनियों से सजाया गया। मंदिर में शनिवार रात्रि जागरण में भजनों से भक्तिरस बरसा वहीं आज सुबह से आस पास के सभी गांवों के श्रद्धालु बड़ी संख्या में बाबा के धोक लगाने पहुंचे।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव मोमासर में शनिवार रात्रि जागरण में मंदिर प्रांगण की भव्य सजावट की गई।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बिग्गा बास स्थित बाबा रामदेव मंदिर का निज मंदिर।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मेले में सुबह से ही रौनक रही।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बिग्गा बास रामदेव मंदिर मेले में चाट की खूब दुकाने सजी।