श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 2 सितंबर 2019। कस्बे के मूल निवासी श्लोक मूंधड़ा बैंग्लोरू में इसरो मुख्यालय पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ चंद्रयान की लेंडिंग देखेंगे। ये आयोजन बच्चों में विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ाने के लिए स्वयं प्रधानमंत्री के निर्देश से प्रारम्भ हुआ। इसमें कस्बे के मनोज मूंधड़ा व श्वेता मूंधड़ा का पुत्र श्लोक भाग लेंगे। श्लोक के परिवार सहित उनके मूल निवास स्थान पर भी जश्न का माहौल है। श्लोक हाल ही डिमापुर, नागालेंड में निवास कर रहे है। माय गवर्नमेंट द्वारा आयोजित एक प्रश्नोत्तरी में 2 विद्यार्थियों का चयन किया गया है उनमें एक क्षेत्र का गौरव बने श्लोक शामिल है। प्रवासी दीपक लखोटिया ने श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स को ये जानकारी देते हुए बताया कि श्लोक ने गांव का नाम रोशन किया है और उनके पिता को गांव में जिसे भी पता चल रहा है वो उन्हें फोन पर बधाइयां दे रहे है।


