


श्रीडूंगरगढ टाइम्स 30 मई, 2019। गुरूवार को नई दिल्ली में हुए प्रधानमंत्री शपथग्रहण समारोह का उत्साह श्रीडूंगरगढ़ के लोगों में भी जम कर दिखा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री पद की एवं सांसद अर्जुनराम मेघवाल के राज्यमंत्री पद की शपथ लेने के दौरान लोगों ने जम कर पटाखे छोडे एवं खुशियां मनाई। गुरूवार शाम को जैसे ही राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मंत्रीमंडल में शामिल होने वाले मंत्रियों का शपथग्रणह समारोह प्रारम्भ हुआ तभी से भाजपा कार्यकर्ता सहीत आम जनता में जश्न का माहौल है। लोग टी.वी. से चिपके बैठे है और नेताओं का शपथ समारोह देख रहे थे व अपने सांसद के मंत्री बनने का इंतजार कर रहे थे एवं जैसे ही अर्जुनराम मेघवाल ने शपथ ली कई जगहों पर पटाखे छोडे गए, मिठाईयां बांटी गई।

