श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 29 सितंबर 2019। क्षेत्र में लगने वाले एकमात्र राज्य स्तरीय मेले का उद्घाटन कार्यक्रम श्यामाप्रसाद मुखर्जी स्टेडियम ताल मैदान में उपखंड अधिकारी राकेश कुमार न्यौल ने कहा कि किसी भी क्षेत्र की सांस्कृतिक पहचान वहां के मेलों से होती है। राजस्थान विश्व में अपने रंगबिरंगे मेलों के लिए विशेष पहचान लिए हुए है। किसी भी क्षेत्र में मेले का आयोजन नागरिकों में नया उत्साह भर देता है। तहसीलदार सुभाषचंद्र ने कहा कि बच्चों व महिलाओं के लिए जहां मनोरंजन के अन्य साधन कम हो वहां ऐसे मेलों का आयोजन उन्हें राहत देता है। उन्होंने कहा कि मेले में सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें। थानाधिकारी सत्यनारायण गोदारा ने कहा कि मेलों का आयोजन क्षेत्र में नई ऊर्जा का संचार करते है। रोजमर्रा के जीवन में कुछ रोचकता भर जाती है। गोदारा ने कहा मेले की शांति व्यवस्था के लिए विशेष ध्यान रखा जाए। उद्घाटन कार्यक्रम के अध्यक्ष नारायण मोट ने कहा कि नगरपालिका क्षेत्र में ऐसे आयोजन मनोरंजन के लिए अच्छे साधन साबित हो सकेंगे। मेले के स्पॉन्सर जुगलकिशोर तावनियां ने अतिथियों का आभार प्रकट किया। उद्धघाटन कार्यक्रम में शहर के गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया। अतिथियों ने गणेश पूजन कर मेले का उद्धघाटन किया।
आयोजन में कृषि मंडी व्यापार संघ अध्यक्ष श्यामसुंदर पारीक, लॉयन्स क्लब के महावीर माली, सत्यनारायण स्वामी, भारती निकेतन के डाइरेक्टर ओमप्रकाश स्वामी, जयपुर पब्लिक स्कूल के कुम्भाराम घिंटाला, लक्ष्मीनारायण भादू, महेश राजोतिया, प्रकाश सिंघी, करणीसिंह राजपुरोहित, एडवोकेट रणवीरसिंह खींची, रामप्रताप जाखड़, जिज्ञासु सिद्ध, के.एल. जैन, पुनदलसर सरपंच प्रतिनिधि गुलाराम मेघवाल सहित सम्मानित नागरिक उपस्थित हुए।
Leave a Reply