



श्रीडूंगरगढ टाइम्स 23 मई 2019। विधानसभा चुनाव में माकपा ने श्रीडूंगरगढ क्षेत्र में विजय का सेहरा पहना था। श्रीडूंगरगढ और अनुपगढ माकपा के गढ माने जा रहे थे। वहां अब परिणामों में तस्वीर बिल्कुल उलट आयी है। श्रीडूंगरगढ से माकपा को केवल 1327 वोट मिले है। लोकसभा चुनाव में माकपा के श्योपतराम मेघवाल 3995 मतो के साथ नोटा में अभी तक आये 4948 वोटों से भी पीछे है। रूझानों से स्पष्ट है कि माकपा अपनी जमानत भी बीकानेर जिले से नहीं छुड़ा पायेगी।