श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। 9 मई, 2019। स्वतंत्रता प्रेमी व राजस्थान के गौरव महाराणा प्रताप की 479 वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। विधायक लोक सेवा केंद्र में विधायक गिरधारी महिया सहित कार्यकर्ताओं ने राणा की जयंती मनाई। महिला सुरक्षा समिति के अध्यक्ष संदीप चौधरी ने प्रताप के जीवन के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राणा ने अपनी मातृभूमि के मान सम्मान के लिए प्राण, परिवार की परवाह नही की। कार्यक्रम में अनुज, गौरव टाडा, गोपी पुनिया, भरत बुडानिया ने भी महाराणा प्रताप को पुष्पाजंलि अर्पित की।
नेहरू युवा केन्द्र के तत्वावधान में आज भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र में प्रताप के बलिदान की चर्चा करते हुए भवानी सिंह ने उनके त्याग के बारे में बताया। कार्यक्रम में सुरेंद्र सिंह, पूनम, हरिओम, महेश, गौतम ने भी विचार व्यक्त किये व प्रताप के चित्र पर पुष्प अर्पित किए।
जयपुर पब्लिक स्कूल में भी वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती धूमधाम से मनाई गई। शाला निदेशक कुम्भाराम घिंटाला ने बच्चों को राणा के जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही। उन्होंने कहा कि प्रताप ने आन बान शान के लिए जीवन भर संघर्ष किया और इतिहास में अमर हुए। शाला के स्टॉफ ने महाराणा के जयकारे लगवाए व पुष्पांजलि अर्पित की।