



श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 12 जुलाई 2019। उपखंड के गांव ठुकरियासर पास रात करीब 12 बजे एक मवेशी ने बाइक सवार को गिरा दिया। ठुकरियासर निवासी 40 वर्षीय भंवरलाल इस टक्कर के बाद बुरी तरह से सड़क पर गिरा। भंवरलाल के आंख, हाथ व पैर पर जबरदस्त चोटें आई। श्रीडूंगरगढ़ चिकित्सालय में प्राथमिक चिकित्सा के पश्चात डॉक्टरों ने उसे रात 1.30 बजे बीकानेर रेफर कर दिया गया।