मंगलवार शाम भैरव मंदिरों में भव्य आयोजन, बुधवार को महाप्रसादी, आएंगे बड़े नेता…..पढें पूरी खबर।





श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 9 सितंबर 2019। आडसर बास वार्ड 25 में स्थित भैंरू धोरा मंदिर में मंगलवार शाम को भैरव धोरा सेवा समिति द्वारा भव्य आयोजन किया जाएगा। मंगलवार शाम अखण्ड ज्योत के साथ रात्रि का जागरण का आयोजन किया जाएगा। बुधवार को भक्तों के लिए महाप्रसादी का आयोजन किया जाएगा। मंदिर में बुधवार को स्व. हुकमाराम लाभूराम गहलोत की स्मृति में कराये गये निर्माण कार्यों का लोकार्पण भी किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बीकानेर सांसद अर्जुनराम मेघवाल होगें। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक किशनाराम नाई करेंगे। विशिष्ट अतिथि भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य रामगोपाल सुथार, राजलदेसर नगरपालिका के चैयरमेन गोपाल मारू, श्रीडूंगरगढ नगरपालिका के पूर्व चैयरमेन रामेश्वरलाल पारीक उपस्थित होगें। अतिथियों का स्वागत सैन समाज के अध्यक्ष ओम प्रकाश नाई व वार्ड पार्षद तोलाराम मारू करेंगे। समिति के कार्यकर्ता आयोजन की तैयारियों में जुटे है मंदिर को रोशनी व फूलों से सजाया जा रहा है।

कालू बास के कोडमदेसर भैरव मंदिर में भी मंगलवार को जागरण का आयोजन होगा। 525 किलो का महाप्रसादी कि जाएगा। पुजारी धनराज उपाध्याय ने बताया कि राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित कालूराम भोपा भजनों की प्रस्तुति देगें।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। आडसर बास के भैरुँ मंदिर को रोशनी व फूलों से सजाने में जुटे कार्यकर्ता।