


श्रीडूंगरगढ टाइम्स 3 अगस्त 2019। श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका में भ्रष्टाचार का मामले कि गूंज जयपुर तक पहुंची। आज विधानसभा में क्षेत्र के विधायक गिरधारी महिया ने भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों व कर्मचारियों पर कार्यवाही मांग की व श्रीडूंगरगढ़ में ड्रेनेज प्लांट कार्य जल्द शुरू करवाने की मांग की। महिया ने श्रीडूंगरगढ़ कस्बे की सबसे बड़ी समस्या उठाते हुए आज नगरपालिका क्षेत्र में ड्रेनेज प्लांट निर्माण व सीवरेज लाइन डालने का कार्य शीघ्र शुरू करवाने की अपील सरकार से की। राजस्थान सरकार स्वायत शासन विभाग राजस्थान जयपुर ने आश्वाशन देते हुए कार्यवाही की जानकारी दी। विभाग ने महिया को जवाब में कहा कि दोषी भ्रष्ट अधिकारियों व कर्मचारियों पर कार्यवाही शुरू करने के लिए वरिष्ट नगर नियोजक निदेशालय स्वायत शासन विभाग जयपुर को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है , अतिरिक्त महाधिवक्ता को माननीय उच्च न्यायालय के समक्ष पक्ष प्रस्तुत करने हेतु नियुक्त किया गया है, प्रभारी अधिकारी को आदेशित किया गया है।