भीषण आग में सपने भी जल कर खाक





श्रीडूंगरगढ टाइम्स 23 मई 2019। कल रात ग्राम धोलिया में एक परिवार का भीषण आग में भारी नुकसान के साथ युवा के बी.एड. की छात्रवृति के रूपये भी जल कर खाक हो गए। बुधवार रात अचानक नानुराम पुत्र भोजाराम नायक के घर भीषण आग लग गयी। घर में रखा 30 क्विंटल अनाज जल कर राख हो गया व सारा घरेलु सामान जल गया। आग में घर के सामान व अनाज के साथ उनके पुत्र की छात्रवृती के 27 हजार रूपये भी जल कर खाक हो गए। गनीमत रही की घर के सदस्यों ने तुंरत बाहर आ कर जान बचाई व सभी पशुधन को बाहर निकाला जिससे कोई पशुहानि नहीं हुई। परिवार घर में जो नगदी थी सभी जल जाने से मायुस हो गये। आग को ग्रामीणों ने अथक प्रयासों से काबु कर लिया परन्तु सामान में कुछ नहीं बचा पाये।