श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 15 अगस्त 2019। आज देश मे घर घर उत्सव का दिन रहा। एक ओर सभी स्कूलों , सार्वजनिक स्थानों पर स्वतंत्रता दिवस की धूम थी वहीं हर घर मे राखी मनाई गई। पूरी तहसील क्षेत्र में उत्साह व जश्न का माहौल रहा। देशरक्षा व बहन की रक्षा का भाव सर्वत्र नज़र आया।
दुर्गावाहिनी बहनों की अनोखी राखी।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। क्षेत्र में आज दुर्गावाहिनी बहनों ने अनोखे अंदाज में राखी मनाई। दुर्गावाहिनी की बहनें आज पुलिस स्टेशन पहुंची। व जवानों को राखी बांध कर देशसुरक्षा का वचन लिया। जवानों ने भी खुश होकर बहनों का स्वागत किया व कलाई पर राखियां बंधवाई। विहिप के सत्यनारायण स्वामी, कैलाश पालीवाल, बजरंग दल के दशरथ सिंह, मालाराम, भेरुदान ने सहयोग किया।
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी की बहनें भी दुर्गावाहिनी बहनों के साथ पुलिस स्टेशन पहुंची व भाई-बहन के त्यौहार के भावों पर चर्चा की।
बजरंग दल व दुर्गावाहिनी ने सेवाधाम पहुंच कर रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया। सेवाधाम के बच्चों को राखी बांध कर उन्हें भाई बहन के पवित्र बंधन में बांधा। सेवाधाम कार्यक्रम में लक्ष्मी नारायण भादू, भवानी तवनियाँ, सांवरमल सोनी, रमाकांत, विजय लक्ष्मी पारीक, ज्योति सोनी, लक्ष्मी सुथार, निशा सारस्वत, दीपिका स्वामी, निकिता माहवर, यशोदा सिद्ध ने भाग लिया।