



चुनावों के बीच भारत सरकार पाकिस्तान का पानी रोकने जा रहा है। नितिन गडकरी ने पाकिस्तान को खुली चेतावनी देते हुए कहा कि आतंकवाद की खेती बंद नही की तो पाकिस्तान जाने वाला पानी रोक दिया जाएगा। गडकरी पंजाब में लोकसभा चुनाव में पहुंचे पाकिस्तान पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान और पाकिस्तान के बीच 1960 मे जलसंधि हुई थी। इस दौरान दोनों देशों के बीच लिखित समझौता हुआ था।समझौते के मुताबिक, दोनों देशों के बीच भाईचारा और आपसी सौहार्द का माहौल है, इसलिए हिंदुस्तान से निकलने वाली 6 में से 3 नदियों का पानी पाकिस्तान को दिया जाएगा। उन्होंने कहा पाकिस्तान से हर तरह से समझाईश कर ली पर वह मानने वाला नहीं। अब मजबूरी में उसका पानी बंद करना होगा। गडकरी ने कहा कि इस संबंध में लिखा-पढ़ी भी शुरू हो चुकी है।।