श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 5 अगस्त 2019। आज का दिन भारत के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में अंकित होगा। आज ऐतिहासिक फैसला करते हुए मोदी सरकार ने साहसिक कदम उठाया। राज्यसभा मे बिल पर 6.45 बजे मतदान प्रारंभ हुआ। बिल के पक्ष में 125 मत पड़े व विपक्ष में 61 वोट गिरे। पूरे देश में जश्न व उत्साह का माहौल है। हमारे कस्बे में भी निर्णय का स्वागत करते हुए युवाओं ने जश्न मनाया। मुख्य बाजार में ढोल नगाड़ों के साथ युवा जम कर नाचे व भारत माता के जयकारे लगाए।
पूनरासर गांव में सरपंच प्रतिनिधि मुरलीनाथ के नेतृत्व में डीजे पर देशभक्ति गानों पर झूमते हुए युवाओं ने विजय रैली निकाली। युवाओं ने भारत माता के जयकारों से पूरा गांव गुंजा दिया। गांव की बुजुर्ग महिलाओं ने भी पूछा कि छोरो आज क्या हुआ। तो कई युवाओं ने उन्हें कश्मीर को आज भारत मे मिलाने की बात समझाई। उपसरपंच व वार्ड पंचों ने मुँह मीठा किया व जमकर उत्सव मनाया।
सोशल मीडिया फेसबुक, ट्विटर, वाट्सएप स्टेटस में आज यही मुद्दा छाया हुआ है। आज गली गली यही चर्चा है। कस्बे सहित पूरे उपखंड में नागरिक एक दूसरे को बधाइयां दे रहे है व जश्न मना रहे है।
