श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 12 अगस्त 2019। बिजली विभाग कल बिग्गा फीडर की सप्लाई सुबह 8 बजे से 11.30 तक बंद करेगा। विभाग के शहर जेईएन हिमांशु वर्मा ने बताया कि सरदारशहर रोड के नवनिर्माण कार्य के दौरान बिजली के पोल शिफ्टिंग का कार्य चलेगा जिस कारण साढ़े तीन घंटे बिजली बंद रहेगी। इस फीडर से सप्लाई होने वाले कस्बे के बिग्गाबास, आडसर बास, जयपुर रोड, रीको इंडस्ट्रियल एरिया, सरदार शहर रोड आदि क्षेत्रों में बिजली सप्लाई नही होगी। 11.30 के बाद शीघ्र बिजली शुरू करने की विभाग की कोशिश रहेगी।
Leave a Reply