



श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 5 अगस्त 2019। दुकानों पर चढ़ने व उतरने के लिए बनाई गई चौकियां प्रशासन अतिक्रमण मान कर जब भी तोड़ता है तो हर जगह पर इसका प्रबल विरोध देखने को मिलता है। लेकिन सोमवार की सुबह श्रीडूंगरगढ़ बाजार का नजारा कुछ ऐसा था कि गांधी पार्क के पास व्यापारियों की दुकानों की चौकियां जेसीबी के माध्यम से तोड़ी जा रही है थी और व्यापारी ही खुश नजर आ रहे थे। चौकियां तोड़ने के बाद यहां शुरू होने वाले सड़क निर्माण कार्य की उम्मीद ने व्यापारियों को यह खुशी दी है। लंबे समय से यहां पर पानी एकत्र होने की समस्या से ग्रसीत दुकानदारों ने पिछले दिनों बाजार बंद आंदोलन भी किया था एवं उस आंदोलन के दौरा व्यापारियों ने बाजार में चौकियां तोड़ते हुए वाल टु वाल सड़क बनवाने की सहमती भी दी थी। इसके बाद सोमवार को कार्य शुरू हो पाया एवं सोमवार सुब पुस्तकालय से विजय स्टोर एवं विजय स्टोर से गोरधन सिंधी की दुकान होते हुए गांधी पार्क तक, सिंधी कटले के बीच की गलियों में सड़क बनाने का कार्य शुरू हो पाया। चौकियां तोड़ने के बाद यहां सीसी सड़क का निर्माण होगा एवं बरसाती पानी व नालियों का पानी रूकने की समस्या का समाधान हो सकेगा। सड़क निर्माण कार्य शुरू होने के बाद व्यापारियों में खुशी है एवं व्यापारी इसे गैरराजनैतिक आंदोलन की जीत बता रहे है। विदित रहे कि व्यापारियों द्वारा आंदोलन करने के बाद सभी पार्टियों के नेता व्यापारियों के सर्मथन में आए थे एवं शिघ्रताशिघ्र सड़क निर्माण करवाने की मांग उठाने लगे थे।

