बच्चों के भविष्य निर्माण के लिए ग्रामीणों ने लिया ऐसा निर्णय….. जाने पूरी खबर।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। पूनरासर में गणमान्य ग्रामीणों ने गांव के उत्थान के लिए अद्भुत निर्णय।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 16 अगस्त 2019।क्षेत्र के एक गांव ने अपने युवाओं व बच्चों के शैक्षिक व नैतिक उत्थान के लिए गांव में जुआ, शराब, DJ पर प्रतिबंध लगा दिया। जी हां पूनरासर गांव में ग्रामीणों ने अद्भुत निर्णय लेते हुए पूरे गांव ने सर्वसम्मति से तीन महत्वपूर्ण निर्णय लागू कर दिए। 73 स्वतंत्रता दिवस की संध्या को गाँव के गणमान्य नागरिकों ने बैठक रखी। बैठक में ग्रामीणों ने तीन मुद्दों पर खुल कर चर्चा की और सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास किया गया की–
“गाँव के सार्वजनिक स्थलों पर जुआ खेलने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।”
“गाँव की सीमा में कोई भी व्यक्ति ब्लैक की और हथकड़ या ठेके की ब्रांच द्वारा शराब नहीं बेच बेचेगा।”
” विवाह शादियों में DJ पर पूर्ण रुप से प्रतिबंध रहेगा। बारात में भी कोई DJ नहीं ले जाएंगे और ना ही किसी बरात में गांव में DJ ला सकेंगे।”
गाँव के युवाओं और गणमान्य नागरिकों ने मुख्य गलियों में जाकर सार्वजनिक रुप से इस तीनों निर्णयों की जानकारी मीटिंग में नहीं आने वालों ग्रामीणों को दी।
गांव के सरपंच प्रतिनिधि मुरली नाथ ने टाइम्स को बताया कि गांव को ध्वनि प्रदूषण व नैतिक पतन से बचाने के लिए ये निर्णय लिए गए है जो युवाओं के शिक्षा व करियर के लिए भी आवश्यक है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। पूनरासर में गणमान्य ग्रामीणों ने गांव के उत्थान के लिए अद्भुत निर्णय।