


श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 30 मई 2019। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के रानी बाजार स्थित ट्रांसफारमर में गुरूवार सांय करीब 6.50 बजे फिर आग लग गई। विद्युत निगम के रिकार्ड माणक चौक ट्रांसफारमर के रूप में पहचाने जाने वाले इस ट्रांसफारमर में बडी संख्या में रानी बाजार, घासमंडी क्षेत्र के विद्युत कनेक्शन जुडे हुए है एवं गर्मी के मौसम में लोढ अत्यधिक होने के कारण यह हद से ज्यादा गर्म हो जाता है। समय समय पर मेंटेनेंस नहीं होने के कारण इससे निकलने वाले तेल में आग लग गई। आग की सुचना मिलते ही विद्युत निगम ने विद्युत सप्लाई काट दी गयी व नगरपालिका दमकल भी मौके पर पहुंची व आग बुझाने के लिए पुलिसकर्मी एवं सामाजिक कार्यकर्ता भी पुरजोर कोशिशों में जुट गए। दमकल के सहारे आग पर काबु पाया गया। मौके पर बड़ी संख्या में भीड एकत्र हो गई है। इस ट्रांसफारमर पर गत वर्षों में भी आग लगती रही है एवं व्यापारियों द्वारा लोढ कम करने, बडा टांसफारमर लगवाने एवं ट्रांसफारमर का स्थान परिवर्तित करने की मांग कई बार की जा चुकी है लेकिन विद्युत निगम द्वारा इस समस्या के समाधान में गंभीरता नहीं दिखाई जा रही व इस कारण व्यापारियों में रोष व्याप्त है।
