प्रधानमंत्री की गरिमा को किया खंडित, मुकदमा दर्ज। श्रीडूंगरगढ़ का मामला।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 31 जुलाई 2019। दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी का दुनिया भर में सम्मान हो रहा है। वंही हमारे कस्बे में प्रधानमंत्री की गरिमा को भंग करने का मामला सामने आया है। मोमासर बास निवासी सहीराम ने सदीक भुट्टा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाते हुए कहा कि मंगलवार को सदीक ने अपने फेसबुक अकाउंट पर प्रधानमंत्री पर आपत्तिजनक टिप्पणी की जिससे हमारी जनभावनाओं को ठेस पहुंची है। सदीक के अकाउंट पर प्रोफाइल फोटो में पुलिस अधिकारी का फोटो लगाया है। मामला धारा 292, 504, 509 में दर्ज कर उपनिरिक्षक राजेन्द्र प्रसाद सारण को जांच सौंपी गई है।

आज सोशल मीडिया पर अति सक्रियता के कारण आये दिन इस तरह के मामले सामने आ रहे है। हालांकि मुकदमा यह पहला ही दर्ज हुआ है परन्तु ऐसे प्रकरण बार बार देखने को मिल रहे है। सरकार द्वारा व कई स्वयमसेवी संस्थाएं भी इस बारे में जागरूकता अभियान चला रही है कि लोग अपने अकाउंट पर आपत्तिजनक टिप्पणियां ना करें। परन्तु अतिवादी इसे ध्यान नही देते।