अपनी समस्याओं के समाधान की मांग लेकर महिलाएं अधिकारियों के पास पहुंची। उल्लेखनीय है कि कस्बे में पेयजल सकंट गहराया हुआ है एवं ऐसे में गत चार दिनों से बाधित हो रही विद्युत सप्लाई ने कोढ में खाज का काम किया है। ऐसे में कस्बे के कई मोहल्लों में गला तर करने का पानी भी नहीं पहुंच रहा एवं कस्बेवासी महंगी दरों पर टैंकरों से पानी खरीदने को मजबुर हो रहे है। सोमवार को आडसर बास के वार्ड 19,20 के युवा एवं वार्ड 26 व 28 की महिलाएं सोमवार को जलदाय विभाग कार्यालय पहुंची। यहां कोई भी अधिकारी नहीं मिलने पर महिलाओं ने रोष जताया तो मौजुद कार्मिक ने बिजली सप्लाई एवं कम संसाधनों की बात कहते हुए
अपनी बेबसी जताई। इस पर महिलाओं का गुस्सा बिफर गया एवं महिलाएं हंगामा करने लगी। यहां से कोई पुख्ता आश्वासन नहीं मिलने से महिलाओं एवं प्रदर्शनकारियों ने उपखण्ड अधिकारी कार्यालय का रूख किया। रास्ते में
नगरपालिका आने एवं मोहल्लों में सफाई व्यवस्था पूर्णतया चौपट होने की स्थिति के कारण ये प्रदर्शनकारी नगरपालिका में पहुंचें एवं वहां मौजुद अधिषाशी अधिकारी को खरी खोटी सुनाई। यहां रानी बाजार में बन रही सडक में घटिया सामग्री लगाने की शिकायत लिए आपणो गांव श्रीडूंगरगढ़ सेवा समिति के कार्यकर्ता पहले से मौजुद थे। ऐसे में यह प्रदर्शनकारी भी पहुंच गए तो
नगरपालिका में हंगामे का माहौल हो गया। नगरपालिका अधिषाशी अधिकारी भवानीशंकर उपाध्याय ने समझाने का प्रयास किया लेकिन प्रदर्शनकारी नहीं माने। यहां हंगामा करने के बाद उपखण्ड अधिकारी कार्यालय पहुंचकर उपखण्ड अधिकारी से मिले। प्रदर्शनकारियों ने उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन दिया एवं बिजली, पानी, सफाई कुछ भी नहीं होने की अपनी व्यथा बताई। इस पर उपखण्ड अधिकारी ने तीनों विभागों के अधिकारियों को पाबंद करने की बात कहते हुए प्रदर्शनकारियों से समझाईश की एवं शिघ्र समस्याएं समाधान का आश्वासन
दिया। प्रदर्शनकारियों की अगुवाई पार्षद आशीष जाडीवाल, तोलाराम मारू, विकास पारीक आदि ने की। प्रदर्शन करने वालों में कालूबास की आरती सोनी, कमला, मैना बाई, बेबी सोनी, सुमित्रा जाट,
सुमन, भंवरीदेवी, निलम देवी आदि शामिल रही।
भाजपा नेताओं ने भी उठाई आवाज।
श्रीडूंगरगढ़ टाईम्स। कस्बे में गहराते पेयजल सकंट पर भाजपा नेताओं ने भी आवाज उठाते हुए प्रशासन को चेताया है। विधानसभा चुनावों में भाजपा प्रत्याशी
रहे ताराचंद सारस्वत ने उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन देकर कस्बे में दो माह से पेयजल संकट व्याप्त रहने की बात कही एवं लंबा समय बीत जाने के बाद भी
प्रशासन द्वारा इस संबध में गंभीरता नहीं दिखाने पर रोष जताया है। सारस्वत ने शिघ्रताशिघ्र व्यवस्थाएं सुधारने की मांग की है। वहीं भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रामगोपाल सुथार ने आडसर बास में एक वर्ष पूर्व
बनी टंकी से पेयजल सप्लाई शुरू नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। सुथार ने आडसर बास में उच्च जलाशय बनने का एक वर्ष बीत जाने के बाद भी
उससे सप्लाईयां शुरू नहीं करने को गंभीर उदासीनता बताई है एवं सात दिनों में आडसर बास के मोहल्लों में सप्लाई इस टंकी से शुरू नहीं करने पर भाजपा
शहर इकाई द्वारा आंदोलन की चेतावनी दी है।



